प्रतिनिधि (हजारीबाग). शहर के नीलांबर-पीतांबर चौक स्थित लेक व्यू अपार्टमेंट गर्ल्स हॉस्टल में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना 11 जुलाई की रात लगभग 9:00 बजे की है. छात्रा की पहचान बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम दातू गांव की रहनेवाली जया कुमारी (17, पिता-पूरन नायक) के रूप में हुई है. पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि उसे नीट का सिलेबस समझ नहीं आ रहा है.
हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, छात्रा जया कुमारी ने अपने गांव के ही प्लस टू स्कूल में नामांकन कराया था. साथ ही वह हजारीबाग शहर के किसी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी. बुधवार रात 8:30 बजे तक वह हॉस्टल के मेस में खाना खाने नहीं आयी, तो हॉस्टल संचालक ने पास के कमरे में रहनेवाली छात्राओं से उसे बुला कर लाने को कहा. छात्राओं ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में हॉस्टल के संचालक ने खुद भी दरवाजा खटखटाया, तब भी दरवाजा नहीं खुला. संचालक ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकता हुआ छात्रा का शव और सुसाइड नोट बरामद किया. छात्रा ने अपने दुपट्टे की मदद से फांसी लगायी थी. सूचना पाकर छात्रा के परिजन भी हजारीबाग पहुंच गये थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
छात्रा के माता-पिता ने दर्ज नहीं कराया मामला
कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि जिस हॉस्टल में रह कर छात्रा मेडिकल की तैयारी कर रही थी, उस कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. छात्रा के माता-पिता की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है