कार के धक्के से छात्र की हुई थी मौत, झालसा ने लिया संज्ञान

मेडिका जाकर पीड़ित परिजनों से मिली डालसा टीम

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:02 AM

रांची़ बहुबाजार-कांटाटोली मार्ग पर वाइएमसीए के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक कार चालक ने स्कूटी सवार मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें छठी कक्षा के छात्र प्रियांशु (11 वर्ष) की मौत हो गयी थी. वहीं छात्र की मां रोमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इस मामले में अखबार में छपी खबर पर झालसा ने संज्ञान लिया है. सड़क दुर्घटना 15 अगस्त की रात हुई थी. झालसा के आदेश पर न्यायायुक्त सह डालसा अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने डालसा सचिव को एक टीम गठित कर मृतक के परिवार को विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया. उसके बाद डालसा सचिव कमलेश बेहरा, पीएलवी विक्की चौधरी व स्नेहलता दुबे ने मृत छात्र की घायल मां और उनके पिता से मेडिका अस्पताल में मुलाकात कर उन्हें समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. डालसा सचिव ने एसएसपी से बात कर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने काे कहा, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. डालसा ने पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने के लिए अधिवक्ता ममता श्रीवास्तव को नियुक्त किया है. पीएलवी स्नेहलता दुबे को इस संबंध में आपदा प्रबंधन एवं एमएसीटी में पीड़ित का आवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द राहत प्रदान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version