Ranchi University News: रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में बीते दिन बुधवार को छज्जा गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. सभी उग्र छात्रों ने तुरंत सड़क जाम कर दिया और इस घटना का विरोध करने लगे. घटना के बाद काफी देर तक छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा और छात्र रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजे की भी मांग की.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजित कुमार सिन्हा विरोध कर रहे छात्रों से मिलने करीब 3 बजे पहुंचे और परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया. साथ ही कुलपति अजित कुमार सिन्हा ने 4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कही है. एक पत्र जारी कर यह भी लिखा गया है कि योग्यता के आधार पर मृतक के किसी एक परिजन की विश्वविद्यालय में अनुबंध पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही कुलाधिपति को नियुक्ति स्थायी करने के भेजा जायेगा.
हालांकि, इस घटना के बाद जांच टीम का गठन किया गया है. इस टीम को डीएसडब्लू प्रो सुदेश कुमार साहू, डीन सोशल साइंस डॉ मधुमिता दास गुप्ता और डॉ एस के डे को जल्द जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. बता दें कि पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करने के मोड में है. प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि मृतक मंतोष के परिजन द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों की जांच की जाएगी.
बता दें कि 14 जून को जब मंतोष सेंट्रल लाइब्रेरी में साइकल रखने के बाद खड़ा था तो अचानक से छज्जा गिर गया. जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर एंबुलेंस से छात्र को रिम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया.