13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मांडर के संत जोंस स्कूल हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

विवेकानंद कुमार के अनुसार उसने भी संत जोंस स्कूल के हॉस्टल में ही रहकर मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. हॉस्टल परिसर स्थित जिस कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, वह लोहे की मोटी जाली से ढंकी रहती है.

मांडर : थाना क्षेत्र के नवाटांड़ स्थित संत जोंस हाइस्कूल के हॉस्टल में युवराज पासवान (14) नामक छात्र की रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह संत जोंस स्कूल में आठवीं का छात्र था. युवराज चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कांशीकेवाल का रहने वाला था. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि युवराज ने रविवार की शाम हॉस्टल परिसर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या की है. जबकि परिजनों का आरोप है कि युवराज पासवान की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने सोमवार को छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं परिजनों की ओर से युवराज पासवान की हत्या के आरोप में हॉस्टल के इंचार्ज ब्रदर राजेश बारला, प्रधानाध्यापक ब्रदर सुबोध कच्छप सहित युवराज के दो अन्य सहपाठियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

तीसरी कक्षा से ही हॉस्टल में रह कर पढ़ रहा था :

आवेदन के अनुसार युवराज पासवान (पिता सुभाष पासवान) तीसरी कक्षा से ही संत जोंस हाइस्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. मृत छात्र के भाई विवेकानंद कुमार ने बताया कि संत जोंस हाइस्कूल के ब्रदर राजेश ने उन्हें रविवार की रात करीब 10 बजे फोन कर शीघ्र स्कूल पहुंचने की बात कही. कारण पूछने पर कुछ नहीं बताया. उन्होंने पुनः सोमवार की सुबह फोन किया और बताया कि उसके भाई युवराज पासवान ने रविवार की रात हॉस्टल परिसर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह चतरा से अन्य लोगों के साथ मांडर पहुंचे.

Also Read: रांची के ओरमांझी में जन्मदिन के दिन ही युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

तब तक शव को मांडर थाना लाया जा चुका था. विवेकानंद कुमार के अनुसार उसने भी संत जोंस स्कूल के हॉस्टल में ही रहकर मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. हॉस्टल परिसर स्थित जिस कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, वह लोहे की मोटी जाली से ढंकी रहती है. उसका भाई पूरी तरह भला-चंगा था. उसे दुर्गापूजा के बाद घर से लाकर हॉस्टल में छोड़ा गया था. इधर, मांडर पुलिस ने भी हॉस्टल स्थित कुएं की लोहे की जाली से ढंके होने की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है.

मामले में क्या कहते हैं हॉस्टल इंचार्ज व प्रधानाध्यापक : मामले में हॉस्टल के इंचार्ज ब्रदर राजेश बारला व प्रधानाध्यापक ब्रदर सुबोध कच्छप ने कहा कि रविवार की शाम हॉस्टल के छात्रों को पढ़ाई में लगाकर वह प्रेयर के लिए गये थे. इसी बीच युवराज लघुशंका जाने की बात कह अपने एक सहपाठी के साथ बाहर निकला था. इसके कुछ ही देर बाद उसका सहपाठी वापस लौटा और उसने बताया कि युवराज पासवान कुएं में कूद गया है. इसके बाद कुएं में झग्गड़ डालकर उसकी तलाश शुरू की गयी. कुछ देर बाद झग्गड़ से उसका कपड़ा पकड़ में आया और युवराज पासवान को बाहर निकालकर एक निजी डिस्पेंसरी में ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. छात्र की हत्या हुई है या मामला आत्महत्या का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है.

मनीष टोप्पो, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें