19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : मोबाइल छिनने से बचाने के प्रयास में ऑटो से गिरी छात्रा

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के समीप की घटना

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के समीप बुधवार को मोबाइल छिनतई के दौरान ऑटो से गिरकर सोनिया कुमारी नामक छात्रा घायल हो गयी. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. छात्रा के अॉटो से गिरने के बाद वहां भीड़ लग गयी. बाइक सवार दोनों अपराधी तेज रफ्तार में भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार छात्रा मूल रूप से डुमरी की रहने वाली है व वर्तमान में ओबरिया रोड में किराये के मकान में रहती है. वह नया सराय में काम करने वाली अपनी बहन से मिल कर अॉटो से लौट रही थी. अॉटो में वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइकर्स गैंग के दो अपराधी आये और उससे मोबाइल छीनने लगे. लेकिन छात्रा ने मोबाइल को नहीं छोड़ा. वह मोबाइल को बचाने का प्रयास करने लगी. इसी क्रम में अपराधियों द्वारा मोबाइल खींचने की वजह से वह ऑटो से नीचे गिर गयी. जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आयी है. इस घटना को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.

मोबाइल छिनतई के आरोप में गिरफ्तार

रांची. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में बुधवार को 22 वर्षीय गोलू लाेहरा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह लोहरा कोचा कडरू का रहने वाला है. मामले में लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र निवासी तौफीक अंसारी ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सामान खरीदने के लिए ट्रेन से रांची पहुंचे थे. अरगोड़ा स्टेशन पर बाहर निकलने के बाद आरोपी उनके पास पहुंचा और मारने की धमकी देकर मोबाइल छीनकर भागने लगा. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें