रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पीपी बोस कंपाउंड स्थित श्रुति हॉस्टल में इंटर की एक छात्रा ने सोमवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. अंजली कुमारी नामक यह छात्रा मूल रूप से रामगढ़ की रहनेवाली थी. यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. आत्महत्या का कारण पढ़ाई का प्रेशर बताया जा रहा है.
मृतका के पिता सेना में हैं. बताया जाता है कि सोमवार को फोन पर पिता ने पढ़ाई को लेकर बेटी को डांट लगायी थी. इसके बाद ही हाॅस्टल के कमरे में अंजली ने पंखे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. खबर की सूचना पर रामगढ़ से छात्रा के परिजन रांची पहुंचे.
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के न्यू पुंदाग, जोहार नगर में 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम रिंकी देवी है. उनके पति रणधीर कपूर पारा टीचर हैं. मामले में पुंदाग ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार की रात रिंकी देवी परिवार वालों को खाना खिलाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चली गयी थी. सुबह में जब घर के लोग उठे, तब तक उनके कमरे का दरवाजा बंद था.
बार-बार आवाज देने के बाद भी जब उन्होंने कमरा नहीं खोला, तब लोगों ने दरवाजा तोड़ा. तब देखा कि कमरे में सिलिंग फैन से रिंकी देवी झूल रही थी. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद शव को उतारा गया. पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बिहार के बिहारशरीफ निवासी रिंकी की शादी मार्च 2014 में रणधीर कपूर से हुई थी.
इनके दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस के अनुसार रिंकी के कमरे में घटना के समय वह अकेले थी. यानी उसके दोनों छोटे बच्चे व पति नहीं थे. जबकि परिवार के अन्य लोग घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे. रिंकी ने आत्महत्या का रास्ता क्यों अख्तियार किया, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. सोमवार की शाम सात बजे तक रिंकी के मायके वाले पुंदाग नहीं आये थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
posted by : sameer oraon