रांची विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से रामगढ़ के छात्र की मौत, विरोध में सड़क जाम

रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता था. छात्र की पहचान मंतोष बेदिया के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 12:35 PM
an image

Ranchi University News: रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता था. आज यानी 14 जून को जब वह सेंट्रल लाइब्रेरी में साइकल रखने के बाद खड़ा था तो अचानक से छज्जा गिर गया. जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर एंबुलेंस से छात्र को रिम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया.

बता दें कि मृतक छात्र की पहचान मंतोष बेदिया के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम सहजनाथ बेदिया है. छात्र रामगढ़ जिले के भुरकुंडा का रहने वाला था. वह बीए की पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद रांची विवि में शोक की लहर है. इधर, सेंट्रल लाइब्रेरी गेट पर छात्र सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं.

इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर मोरहाबादी टीओपी की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, विरोध कर रहे आक्रोशित छात्रों को भी समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है. छात्रों का कहना है कि राज्य विश्वविद्यालय प्रबंधन को बुलाया जाए. इसके साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी भवन की जर्जर स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक छात्रों ने रजिस्ट्रार को भी धरने पर बैठाया.

Also Read: गिरिडीह : घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी को ढूंढ़ने में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि मंतोष बेदिया हर दिन साइकिल से सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आता था. वह यहीं पर हर दिन अपनी साइकिल लगाता था. आज साइकिल लगाकर जब वह लौटने लगा, तो अचानक से छज्जे का एक टुकड़ा टूटकर उसके सिर पर गिरा, जिससे वहीं पर उसकी मौत हो गयी.

Exit mobile version