रांची : नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- ‘नौकरी पर पहला हक हमारा’

झारखंड में 60-40 नियोजन नीति लागू होने के बाद से कई छात्र आक्रोशित है. डिजिटल आंदोलन के बाद बीते 23 मार्च को छात्रों ने विधानसभा का घेराव किया. अब छात्रों ने मोरहाबादी में फिर विरोध प्रदर्शन किया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मोरहाबादी में विरोध मार्च निकाला गया.

By Aditya kumar | March 25, 2023 6:22 PM
an image

Niyojan Niti Protest In Ranchi: झारखंड में 60-40 नियोजन नीति लागू होने के बाद से कई छात्र आक्रोशित है. डिजिटल आंदोलन के बाद बीते 23 मार्च को छात्रों ने विधानसभा का घेराव किया. हालांकि इस दौरान लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. छात्रों की मांग नहीं माने जाने के विरोध में छात्रों ने शनिवार को मोरहाबादी में फिर विरोध प्रदर्शन किया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मोरहाबादी में विरोध मार्च निकाला गया है जिसमें सैंकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे.

‘झारखंड के बच्चे बाहर नौकरी करने क्यों जाएं ?’

इस दौरान छात्रों ने कहा कि नई नियोजन नीति में झारखंड के लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. ऐसे में जनसंख्या के आधार पर खातियान आधारित नियोजन नीति लागू किया जाए. छात्रों का कहना है कि झारखंड के बच्चे बाहर नौकरी करने क्यों जाएंगे. झारखंडी होने के नाते राज्य की नौकरी पर पहला अधिकार उनका है. छात्रों का दावा है कि हमारा फिजिकल और डिजिटल आंदोलन सफल हुआ है.

Also Read: विधानसभा के बाहर पुलिस की लाठी खाने के बाद बोले जयराम महतो- भगत सिंह के शहादत दिवस पर गोली से भी नहीं डरेंगे

23 मार्च को छात्रों ने किया था विधानसभा घेराव

इस दौरान छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि बीते 23 मार्च को विधानसभा घेराव के दौरान हमारे प्रदर्शन को खराब करने की कोशिश की गयी है. छात्रों पर हमला किया गया है. जानकारी हो कि इसी आंदोलन में छात्र नेता जयराम महतो सहित कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था और उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था.

Exit mobile version