शिक्षकों की मार से आहत जहर पीनेवाली छात्रा की रिम्स में मौत, शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम
जाम की सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप कुमार और डीएसपी प्रवीण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनसे लिखित आश्वासन मांग रहे थे
रांची : कृषक उवि गुड़ू की 10वीं कक्षा की छात्रा साक्षी कुमारी छह दिन बाद जिंदगी की जंग हार गयी. रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार तड़के करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव गुड़ू स्थित उसके घर पहुंचा, तो इलाके का माहौल गम और गुस्से से भर गया. शाम चार बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ काठीटांड़ चौक पर रांची-डालटेनगंज रोड (एनएच-75) को जाम कर दिया और बच्ची को जहर पीने के लिए मजबूर करने के आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.
जाम की सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप कुमार और डीएसपी प्रवीण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनसे लिखित आश्वासन मांग रहे थे. काफी देर तक पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों के समझाने पर शाम 7:00 बजे जाम हटा लिया गया. जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों कि लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि कृषक उच्च विद्यालय गुड़ू में स्कूल के शिक्षकों ने साक्षी समेत तीन बच्चियों की पिटाई की थी. शिक्षकों की पिटाई से खुद को अपमानित महसूस करते हुए साक्षी ने 23 अगस्त की सुबह अपने घर में आत्महत्या के इरादे से जहर पी लिया था. परिजन ने उसे इलाज के लिए कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे रिम्स में रेफर किया गया था, जहां उसका इलजा चल रहा था.
वहीं, इस मामले में बच्ची परिजन ने स्कूल के चार शिक्षकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रातू थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. हालांकि, अब तक आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में पूछने पर रातू थाना के प्रभारी थानेदार चमरा मिंज ने कहा कि अब इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी जायेगी. आरोपी शिक्षक फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.