26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News Ranchi : शोध करने के लिए छात्रों को नहीं मिल रहे गाइड

रांची विवि, डीएसपीएमयू सहित राज्य के अन्य विवि में शोध करनेवाले छात्र-छात्राओं को गाइड नहीं मिल रहे हैं. इससे छात्र-छात्रा परेशान हैं.

रांची. रांची विवि, डीएसपीएमयू सहित राज्य के अन्य विवि में शोध करनेवाले छात्र-छात्राओं को गाइड नहीं मिल रहे हैं. इससे छात्र-छात्रा परेशान हैं. शोध कार्य नहीं कर पा रहे हैं. झारखंड छात्र दल ने इस बाबत गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिल कर ज्ञापन सौंपा. दल के अध्यक्ष बबलू कुमार महतो के नेतृत्व में शोधार्थियों के दल ने राज्यपाल से कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले दिनों शोधार्थी छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25000 रुपये देने की बात कही, लेकिन अब तक किसी भी विवि में राशि नहीं मिली है. दल ने विवि व कॉलेज में मातृभाषा की पढ़ाई शुरु करने, नियमित शिक्षकों की कमी के कारण सिविल सेवा जैसी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में अस्थायी शिक्षक को शामिल करना पड़ रहा है. प्रतिनिधिमंडल में पप्पू कुमार महतो, अंकित, ऋषि महतो आदि मौजूद थे.

डॉ वीसी महतो ने लिया प्राचार्य का प्रभार

रामलखन सिंह यादव कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो को बनाया गया है. गुरुवार को उन्होंने कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य का प्रभार ग्रहण किया. पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ पीपी आशुतोष ने उन्हें प्रभार दिया. इस अवसर पर सेवानिवृत पूर्व प्राचार्य डॉ जेपी सिंह, सुनील कुमार, संदीप कुमार सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें