ब्लू पाउंड से छह दिन बाद निकला छात्र का शव
छह दिन पहले तुपुदाना के ब्लू पाउंड में डूबे 11वीं कक्षा के छात्र अंश अनुग्रह (15) का शव रविवार की सुबह पानी से बाहर निकाला गया. शव को देखते ही मृतक परिजन फफक पड़े.
हटिया. छह दिन पहले तुपुदाना के ब्लू पाउंड में डूबे 11वीं कक्षा के छात्र अंश अनुग्रह (15) का शव रविवार की सुबह पानी से बाहर निकाला गया. शव को देखते ही मृतक परिजन फफक पड़े. पाउंड से शव को निकालने के बाद तुपुदाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ज्ञात हो कि घटना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुट गयी थी. बताया जाता है कि चार दिन तक शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह फुल गया था. ज्ञात हो कि अंश अनुग्रह किंडो पांच दिन पहले अपने दो दोस्त अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ पाउंड में नहाने गया था. नहाने के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया था. वह ब्रिजफोर्ड स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है