18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में अगर नकल करते पकड़े गये, तो अगले साल भी नहीं दे पायेंगे परीक्षा, जानें पूरा मामला

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में परीक्षा के दौरान अगर किसी विद्यार्थी को नकल करते पकड़ा जाता है, तो उसे अगले एक साल तक के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को विवि की अनफेयर मिंस कमेटी की बैठक में लिया गया.

Ranchi news: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में परीक्षा के दौरान अगर किसी विद्यार्थी को नकल करते पकड़ा जाता है, तो उसे अगले एक साल तक के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को विवि की अनफेयर मिंस कमेटी की बैठक में लिया गया. वहीं इससे पहले कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक (Examination Board Meeting) में भी कई एजेंडों पर निर्णय लिया गया.

सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल 19 विद्यार्थी

नर्सिंग थर्ड इयर के मेंटल हेल्थ पेपर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल 19 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया गया. आरटीआइ के माध्यम से नर्सिंग के विद्यार्थियों ने अपनी उत्तरपुस्तिका देखी थी और विवि प्रशासन से शिकायत की थी कि उनकी उत्तरपुस्तिकाओं में नंबर कम दिये गये हैं.

Also Read: NEET PG 2022: आज से राज्य कोटा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई
एलएलबी के छात्र की ली जायेगी विशेष परीक्षा

मौके पर एलएलबी के एक विद्यार्थी की विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया. उक्त विद्यार्थी दुर्घटना के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया था. वहीं, पीजी पॉलिटिकल साइंस और योग सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों ने मिड सेमेस्टर के कुछ विद्यार्थियों का नंबर फिर से भेजने की बात कही थी. बोर्ड ने कहा कि इसे चेक किया जायेगा और बाद में निर्णय लिया जायेगा.

परीक्षा बोर्ड की बैठक में कई लोग मौजूद

परीक्षा बोर्ड की बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, कुलसचिव डॉ एमसी मेहता और डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में खुलेगा डिजिटल व अजीम प्रेमजी विवि, जानें इसका उद्देश्य और कौन-कौन से पाठ्यक्रम होंगे संचालित
पीजी कोर्स में नामांकन प्रक्रिया जारी

वहीं, रांची विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट विभाग के पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार मोरहाबादी स्थित विभाग से नामांकन फार्म और नामांकन संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें