खलारी
डीएवी झारखंड जोन ”जे” के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने डीएवी स्कूल खलारी का दौरा किया. उन्होंने विद्यालय की प्रार्थना सभा से लेकर कार्यप्रणाली का जायजा लिया. प्रार्थना सभा में उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय में अध्यापक आपका पालन पोषण करते हैं. यह वैसा ही है, जैसे आभूषण बनाने से पहले सोने को गर्म किया जाता है, तांबे को पीटा जाता है, वैसे ही यहां बच्चों को तराशा जाता है. उनके व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है. डीएवी इस क्षेत्र का एक बहुत पुराना और प्रतिष्ठित विद्यालय है. उन्होंने बच्चों को रोज सुबह अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करके विद्यालय आने की सीख दी. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने सहायक क्षेत्रीय अधिकारी का बुके देकर स्वागत किया. श्री मिश्रा ने विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को विद्यालय के विकास में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने को कहा.