13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : डीएसपीएमयू में बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

डीएसपीएमयू में छात्रों के बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर वसूली के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने हंगामा किया.

रांची (विशेष संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में ई-कल्याण के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए छात्रों के बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सोमवार को आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने हंगामा किया. प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया. इस दौरान विवि प्रशासन व संघ के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. संघ की अध्यक्ष दीपिका कच्छप का कहना था कि विवि में सर्टिफिकेट के लिए प्रति छात्र 10 रुपये की जगह काउंटर पर 20 रूपये गलत ढंग से वसूले जा रहे हैं. संघ की ओर से कुलपति को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया. कुलपति ने पूरे मामले की जांच करायी, जिसमें गलत ढंग से 20 रुपये लेने की बात सही पायी गयी. कुलपति ने तत्काल आदेश जारी किया कि अब सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थियों को एकाउंट सेक्शन में लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. विवि की ओर से माइग्रेशन, चरित्र प्रमाण पत्र व बोनाफाइड सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी सदस्य वापस लौट गये. मौके पर आदिवासी छात्र संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष बादल भोक्ता, उपाध्यक्ष सोनम लकड़ा, प्रवक्ता देव रजक, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू तांती सहित रांची विवि संघ के अध्यक्ष अमृत मुंडा, उपाध्यक्ष वसीम अंसारी, सुनील सोरेन, अभिषेक राज, राकेश रोशन, रिकी राज, गौरव पांडे, रेशमी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें