चांसलर पोर्टल से आरयू के कॉलेजों के स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने में स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी
रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी हो रही है. उन्हें स्नातक के एडमिशन फॉर्म भरने में दिक्कतें हो रही हैं. स्टूडेंट्स की इस समस्या के समाधान के लिए आज प्राचार्यों की बैठक होने वाली है.
Ranchi University News: रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पहली बार इस नीति के तहत हो रही नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों की परेशानी हो रही है. विद्यार्थी जब स्नातक कोर्स पर क्लिक करते हैं, तो उनके सामने तीन विकल्प (ऑनर्स, जनरल और रेगुलर) खुल रहे हैं और ऑनर्स मोड चुनने पर नामांकन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है.
करना क्या होगा
इससे संबंधित कई शिकायतें विवि के पास आ रही हैं. डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को नयी शिक्षा नीति के तहत रेगुलर के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद ही विषय का चयन करने का मौका मिलेगा.
Also Read: Sarkari Naukari: JSSC स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की तिथि कल, जानें कब तक कर सकेंगे शुल्क का भुगतान
छात्रों की शिकायत पर आज होगी बैठक
नयी शिक्षा नीति और चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन में हो रही परेशानी को लेकर आज सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक जियोलॉजी विभाग में होगी. इसमें डीएसडब्ल्यू की ओर से सभी को जानकारी दी जायेगी. डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि तीन विकल्प से विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. बैठक में प्राचार्यों को इस संबंध में भी जानकारी दी जायेगी.
आदिवासी छात्राओं के लिए बनेगा हॉस्टल
रांची रांची विवि की आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाया जायेगा. झारखंड राज्य भवन निर्माण प्राधिकार ने 80 बेड के हॉस्टल निर्माण की योजना बनायी है. इस पर 3.22 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. नौ माह में हॉस्टल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.