हर जिले से 10-10 स्कूलों के छात्र सीखेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग, जानें इसके फायदे के बारे में
स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कम्युनिटी पुलिसिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी
अपराध कैसे कम हो, यह चुनौती है :
समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में अपराध कैसे कम हो, यह एक बड़ी चुनौती है. लेकिन बेहतर पुलिसिंग से इसमें कामयाबी पायी जा सकती है. जरूरी है कि पुलिस आम जनता का विश्वास जीते. लोगों से अच्छे संबंध बनाये. पुलिस काम ऐसा करे, जिससे जनता उन्हें अपना रियल हीरो मान सम्मान दे.
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बनाएं सिस्टम :
मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के अनुसंधान के लिए अलग सिस्टम बनायें. पद सृजित कर नियुक्ति शुरू करें. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि साइबर क्राइम प्रिवेंशन अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रेन योजना शुरू की जा रही है. इसके साथ ऑनलाइन साइबर रजिस्ट्रेशन यूनिट, कैपेसिटी बिल्डिंग यूनिट, अवेररनेस क्रिएशन यूनिट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट बनायी जा रही है.
अदालतों में 1.70 लाख मामले लंबित:
सीएम ने कहा कि अदालतों में लगभग 1.70 लाख मामले लंबित हैं. समय पर मामलों का निष्पादन नहीं हो रहा है. इसकी वजह कानूनी सलाह मिलने में विलंब होना है. लगभग सभी थानों में ऑनलाइन सिस्टम है, तो मुख्यालय में विधि विशेषज्ञों का पैनल की कार्ययोजना बनायें.
सीसीटीएनएस योजना के तहत डायल 112 की होगी शुरुआत :
सीएम को बताया गया कि अपराध, अग्निशमन समेत अन्य घटनाओं और पुलिस की सेवा को लेकर को डायल 112 की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत आम जनता अपनी समस्याओं और घटी घटनाओं को पुलिस तक पहुंचा सकेंगे.
बैठक के महत्वपूर्ण तथ्य
बरही में उपकार का निर्माण पूरा. 29 को उद्घाटन. नगर उंटारी और चक्रधरपुर में उपकारा बनाने का काम चल रहा है. देवघर, लातेहार और हुसैनाबाद में नया कारा बनेगा.
जेलों में 17424 विचाराधीन और 5159 सजायाफ्ता कैदी बंद हैं.
पिछले पांच साल में साइबर अपराध के 4803 मामले सामने आयें है. इनमें 1536 मामलों का निष्पादन
सभी जरूरी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी हो
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जरूरी कदम उठाये जायें. रिक्त पदों पर बहाली करें. अग्निशमन विभाग और फॉरेंसिक लैब के लिए 49 वैज्ञानिकों की नियुक्ति करने को भी उन्होंने स्वीकृति दी. इसके अलावा स्निफर डॉग और ट्रेकिंग डॉग खरीदने के भी निर्देश दिये.
posted by : sameer oraon