डीएसपीएमयू: स्पेशल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा सेमेस्टर थ्री परीक्षा में बैठने का मौका

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की ओर से दो सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्नातक सेमेस्टर-01 और सेमेस्टन-02 में किसी भी विषय में फेल विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने में जुटे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:00 PM

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की ओर से दो सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्नातक सेमेस्टर-01 और सेमेस्टन-02 में किसी भी विषय में फेल विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने में जुटे हुए हैं. वहीं परीक्षा फार्म भरने वाले सभी विद्यार्थियों को स्नातक सेमेस्टर-03 में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. वहीं स्पेशल परीक्षा के बाद जो विद्यार्थी पास होंगे, उन्हें तीनों सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट प्रदान किया जायेगा. यहां स्नातक सेमेस्टर-03 की परीक्षा कल से शुरू हो चुकी है. विद्यार्थी संबंधित विभाग से अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

फार्म भरने के लिए काउंटर पर उमड़ी भीड़, आज अंतिम तारीख

डीएसपीएमयू की पुराने बिल्डिंग के काउंटर पर स्पेशल परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफलाइन फार्म भराया जा रहा है. शुक्रवार को इसके लिए विद्यार्थियों की लंबी लाइन लगी रही. शनिवार को स्पेशल परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख है. स्पेशल परीक्षा में एक विषय के लिए 200 रुपये का चालान जमा करना है. इसके बाद फार्म को संबंधित विभाग में लेकर जाना है.

Next Article

Exit mobile version