Education News : मारवाड़ी कॉलेज में बढ़ गये प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी
कैंपस प्लेसमेंट की जब भी बात आती है तो सबसे पहले मारवाड़ी कॉलेज का नाम सबसे पहले आता है. यहां प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट कराया जाता है.
रांची (वरीय संवाददाता). कैंपस प्लेसमेंट की जब भी बात आती है तो सबसे पहले मारवाड़ी कॉलेज का नाम सबसे पहले आता है. यहां प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट कराया जाता है. आंकड़ों के अनुसार 2020-21 से वर्तमान एकेडमिक वर्ष में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या डेढ़ गुना हो गयी है. प्लेसमेंट के लिए प्रत्येक वर्ष दर्जनों कंपनियां कैंपस में आती है. वहीं प्लेसमेंट की प्रक्रिया अभी जारी है.
दो साल में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी
मारवाड़ी कॉलेज में जहां विद्यार्थियों की संख्या प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है, वहीं प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) को दिये गये आकंड़ों के अनुसार कॉलेज में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. इसके अनुसार 2020-21 में जहां 280 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला था, वहीं 2021-22 में ये संख्या थोड़ी घटकर 263 हो गयी थी. लेकिन इसके बाद 2022-23 में ये संख्या बढ़कर 454 हो गयी है. वहीं नवंबर 2024 तक ये संख्या अब तक 300 से अधिक पहुंच चुकी है.वोकेशनल के साथ रेगुलर कोर्स के विद्यार्थियों को भी मौका
वहीं पहले कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए किया जाता था. लेकिन अब ये स्थिति बदल गयी है. पहले जहां एमबीए, बीबीए, बीएससी आइटी, बीसीएम कोर्स के विद्यार्थी कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होते थे, वहीं अब कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स के कोर्स के विद्यार्थी भी प्लेसमेंट में शामिल होते हैं.ट्रेनिंग और तैयारी से बढ़ रहा है प्लेसमेंट
मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी पहले बिना तैयारी के साथ कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होते थे. लेकिन अब प्लेसमेंट सेल की ओर से पूरे वर्ष विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के लिए अलग से कॉलेज में तैयारी करवायी जाती है. जिसका फायदा प्लेसमेंट में विद्यार्थियों को मिल रहा है. हमारी तैयारी है कि आने वाले समय में इससे भी अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है