18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown में राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र स्पेशल ट्रेन से आ रहे रांची, सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा, अभिभावक नहीं आएं रेलवे स्टेशन

रांची : तेलंगाना (Telangana) से प्रवासी श्रमिकों (Migrant workers) के स्पेशल ट्रेन (Special train) से शुक्रवार की रात सकुशल झारखंड वापसी के बाद आज शनिवार को राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) से छात्र अपने प्रदेश वापस लौट रहे हैं. शुक्रवार की रात राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन छात्रों को लेकर रवाना हुई थी. आज शाम ये ट्रेन रांची पहुंचेगी. रांची जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को रिसीव करने रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचें. सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जायेगा.

रांची : तेलंगाना (Telangana) से प्रवासी श्रमिकों (Migrant workers) के स्पेशल ट्रेन (Special train) से शुक्रवार की रात सकुशल झारखंड वापसी के बाद आज शनिवार को राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) से छात्र अपने प्रदेश वापस लौट रहे हैं. शुक्रवार की रात राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन छात्रों को लेकर रवाना हुई थी. आज शाम ये ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रांची जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को रिसीव करने रांची रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचें. सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जायेगा.

Also Read: स्पेशल ट्रेन से झारखंड के 2,900 छात्र राजस्थान के कोटा से हुए रवाना, आज शाम पहुंचेंगे रांची
अभिभावक नहीं आएं रेलवे स्टेशन

राजस्थान के कोटा से झारखंड के छात्र स्पेशल ट्रेन से आज वापस अपने राज्य लौट रहे हैं. सभी विद्यार्थियों को उनके घरों तक जिला प्रशासन की मदद से पहुंचाया जाएगा. विद्यार्थियों के परिजनों को रेलवे स्टेशन आने की आवश्यकता नहीं है. रांची जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. ये गाड़ियां सभी बच्चों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचायेगी. सभी अभिभावक अपने-अपने घर में ही रहें और अपने बच्चों को घर पर ही रिसीव करेंगे.

Also Read: तेलंगाना, राजस्थान के बाद अब केरल से झारखंड के 1200 मजदूरों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
सीएम हेमंत ने जताया आभार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि राजस्थान के कोटा से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखंड आएगी. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार को झारखंड की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि आज रात भी स्पेशल ट्रेन छात्रों को लेकर राजस्थान के कोटा से धनबाद के लिए रवाना होगी.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली, CM हेमंत ने की मुलाकात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें