एक्सआइएसएस में सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों को मिला फेयरवेल

एक्सआइएसएस रांची में मंगलवार को सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल 'आडीओस-24' का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:39 AM

रांची. एक्सआइएसएस रांची में मंगलवार को सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल ”आडीओस-24” का आयोजन हुआ. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानुस कुजूर एसजे ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक यात्रा से लक्ष्य प्राप्ति तक न रुकने की प्ररेणा दी. कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदार बने रहने की जरूरत है. जिज्ञासु बनकर अपने लक्ष्य का पीछा करें. इससे निश्चित सफलता मिलेगी. डॉ जोसेफ ने विद्यार्थियों को हर अवसर को संभावना के रूप में देखने और अपने रचनात्मक काम से पहचान बनाने की बात कही. मौके पर विभिन्न संकाय के एचओडी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आडीओस-24 के मौके पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपने सीनियर्स को विदाई दी. डांस और म्यूजिक से सजे आयोजन में विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की.

Next Article

Exit mobile version