प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
लिटिल विंग्स स्कूल हेसालौंग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. निदेशक ऋषि गिरि ने छात्रों को पर्यटन स्थल डेगाडेगी नदी का भ्रमण कराया. स्कूल के संस्थापक रवि गिरि ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य केवल पुस्तक आधारित शिक्षा तक सीमित नहीं है, वे छात्रों को सामाजिक, प्राकृतिक और व्यावहारिक ज्ञान के जरिये उनके सर्वांगीण विकास करने का प्रयास करते हैं. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी मिली. डेगाडेगी नदी की सुंदरता व सूर्यास्त का नजारा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थियों ने नदी तट पर सफाई अभियान चलाकर फैले कचरा को साफ किया. छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों सहित विशेष वनभोज का आनंद लिया. मौके पर शिक्षिका नमिता कुमारी, हेमंती देवी, मोहिनी गिरि, किशोरी खेस, अंशु कुमारी, नैना कुमारी, सोनी गोस्वामी आदि मौजूद थे.फ़ोटो 1 – शैक्षणिक भ्रमण पर लिटिल विंग्स के शिक्षकों संग छात्र व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है