आठवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से पास होने वाले छात्रों का रिजल्ट 25 नवंबर तक हो सकता है जारी

आठवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से पास होनेवाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2020 8:04 AM

रांची : आठवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से पास होनेवाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी कर दिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को इस संबंध में पत्र भेज दिया है. वर्ष 2020 की आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिया जायेगा. इस वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थी असफल हुए थे.

ग्रेस मार्क्स मिलने से लगभग 41 हजार विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट हो जायेंगे. जैक ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. फरवरी में होगी नौवीं की बोर्ड परीक्षा : वर्ष 2021 की नौवीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है. ऐसे में विद्यार्थियों को नौवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म जमा लिया जा रहा है.

दिसंबर में जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र :

मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी किया जायेगा. सिलेबस में कटौती के बाद जैक ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी करने की तैयारी है. जैक द्वारा मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया जायेगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version