Ranchi News: सीजीएल परीक्षा की तिथि बदलने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

Ranchi News: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:46 AM

रांची. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थी मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए. लेकिन, पुलिस ने उन्हें मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया. उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद थी. छात्रों ने कहा कि 21 व 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा होनेवाली है. वहीं, उस दिन अन्य आयोग की परीक्षा पहले से ही तय है. इसे देखते हुए सीजीएल परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाये.

राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया. छात्रों का कहना था कि पिछले साल सीजीएल परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द होती गयी. ऐसा कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. अलग-अलग विभागों में बहुत सारी रिक्तियां हैं, उसे भरने के लिए सरकार को तेजी से कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version