विद्यार्थी पहले लक्ष्य तय करें, सेल्फ स्टडी पर फोकस जरूरी : प्रेरणा

यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 271वां रैंक लानेवाली रांची की प्रेरणा सिंह ने रांची विवि के स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में विशेष व्याख्यान दिया. इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वह पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. इसके बाद सेल्फ स्टडी पर फोकस करें.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:03 AM

रांची. यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 271वां रैंक लानेवाली रांची की प्रेरणा सिंह ने रांची विवि के स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में विशेष व्याख्यान दिया. इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वह पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. इसके बाद सेल्फ स्टडी पर फोकस करें. पढ़ाई बहुत जरूरी है. बार-बार पढ़ें. जितना पढ़ते हैं, कोशिश करें कि उतना लिखें भी. विद्यार्थी अखबार जरूर पढ़ें. लेकिन उसे एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ें. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ती थीं. ऐसा नहीं था कि उन्होंने फिल्म देखना या दोस्तों से मिलना छोड़ दिया, बल्कि जिस समय पढ़ती थी, तो केवल पढ़ाई पर ध्यान रखती थी. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी भी विद्यार्थियों को सुनायी. प्रेरणा ने कहा कि विद्यार्थी लाइब्रेरी का सदुपयोग जरूर करें. उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया. इससे पूर्व विभाग के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि प्रेरणा ने झारखंड का मान बढ़ाया है. अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की. संचालन डॉ संकर्षण परिपूर्णन ने किया. मौके पर विभाग के उपनिदेशक डॉ विष्णु चरण महतो, मनोज कुमार शर्मा, अरिंदम मुखर्जी, अनुप्रिया, पीएस तिवारी और निरंजन सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version