18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में सफलता के लिए विद्यार्थी समय प्रबंधन का पालन करें : आकांक्षा सिंह

यूपीएससी (सिविल सेवा-2023) में चयनित आकांक्षा सिंह ने कहा है कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) का पालन करना होगा.

रांची (विशेष संवाददाता). यूपीएससी (सिविल सेवा-2023) में चयनित आकांक्षा सिंह ने कहा है कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) का पालन करना होगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित सिलेबस के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल करें. टाइम टेबल बनायें. करंट अफेयर्स के लिए अखबार जरूर पढ़ें. एनसीइआरटी की किताबें पढ़ें. यूपीएससी पीटी की तैयारी के टिप्स का शॉर्ट नोट्स बनायें तथा पिछले वर्ष पूछे गये सवालों को जरूर हल करें. सुश्री आकांक्षा शुक्रवार को रांची वीमेंस कॉलेज प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल तथा भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आटर्स ब्लॉक सभागार में आयोजित मोटिवेशनल सत्र में छात्राओं को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि यूपीएससी सिविल सेवा जैसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी के साथ मॉक टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करें. उन्होंने विषय चयन के संबंध में भी जानकारी दी. बताया कि पीटी में अनिवार्य विषय भारतीय राजनीति और शासन, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि हैं. पीटी में सफलता के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी बहुत ही सावधानीपूर्वक और एक अच्छी तरह से रणनीति तैयार कर करनी होगी. विद्यार्थी दैनिक उत्तर लेखन का अभ्यास करें. पिछले सालों के टॉपरों की कॉपी पढ़ें. निबंध लेखन कौशल विकसित करें. उन्होंने कहा कि तैयारी के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से भी सामग्री उपलब्ध हैं. जो काफी फायदेमंद हैं. छात्राएं अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए कॉलेज में आयोजित एक्स्ट्रा एक्टिविटी और को करिकुलर एक्टिविटीज में जरूर हिस्सा लें. इससे पूर्व प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने आगंतुकों का स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ शशिकांता टोप्पो, डॉ शालिनी मेहता, डॉ स्मिता लिंडा, डॉ सुरभि साहु, डॉ गीता सिंह, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह आदि उपस्थित थीं. आकांक्षा को कॉलेज की तरफ से पगड़ी पहना कर तथा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें