Loading election data...

बॉटनी और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के कठिन प्रश्नों में उलझे विद्यार्थी

रविवार को नीट यूजी की परीक्षा हुई. राज्य के 22 जिलों में केंद्र बनाये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:32 AM

झारखंड के 22 जिलों में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा हुई रांची. एनटीए की ओर से रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित हुई. राज्य के 22 जिलों में केंद्र बनाये गये थे. रांची में 21 केंद्रों पर परीक्षा हुई. नीट यूजी के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11147 में से 10766 परीक्षार्थी पहुंचे. 381 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्रों पर गहन जांच हुई, जिसमें छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. सभी छह दूसरे विद्यार्थियों की जगह परीक्षा देने आये थे. इधर, 720 अंकों की नीट यूजी परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 05:20 बजे तक हुई. विद्यार्थियों ने फिजिक्स के प्रश्नों को आसान बताया. वहीं, केमिस्ट्री के ऑर्गेनिक और बायोलॉजी के बॉटनी के प्रश्नों को कठिन बताया. जबकि, जूलॉजी खंड के प्रश्न सामान्य थे. परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में सिलेबस के अनुरूप सवाल पूछे गये थे. सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट की तुलना में कई टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे गये. पिछले वर्ष से चार लाख अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल इस वर्ष नीट यूजी के लिए देशभर से 24 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं नीट यूजी 2023 में 20 लाख 36 हजार 316 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण लगातार कटऑफ बढ़ रहा है. पिछले दो वर्षों के आंकड़ों को देखे तो विभिन्न श्रेणी का कटऑफ 20 अंक तक बढ़ा है. 2023 में जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों का क्वालिफाइंग कटऑफ 720 से 137 अंक तय था. जबकि, 2022 में यह 715 से 117 अंक था. वहीं, ओबीसी, एससी व एसटी विद्यार्थियों के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ 2023 में 136 से 107 अंक था, जबकि 2022 में 116 से 93 अंक था. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के एक्सपर्ट सह बायोम इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि प्रश्न एनसीइआरटी आधारित थे. 11वीं से 50 से 55 फीसदी सवाल पूछे गये, जबकि शेष प्रश्न 12वीं के सिलेबस से थे. फिजिक्स और बॉटनी के प्रश्न विद्यार्थियों को कठिन लगे होंगे. जबकि, केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक के कुछ प्रश्न हाई ऑर्डर थिंकिंग (एचओटी) टाइप थे. फिजिक्स में 11वीं से 20 और 12वीं से 30 प्रश्न पूछे गये. इनमें 25 प्रश्न आसान, 50 मॉडरेट और 10 प्रश्न ट्रिकी थे. केमिस्ट्री में फिजिकल केमिस्ट्री से 19, ऑर्गेनिक से 16 और इनऑर्गेनिक से 15 प्रश्न पूछे गये. जूलॉजी में कुल 43 प्रश्न थे, जिसमें 11वीं से 22 और 12वीं से 21 प्रश्न थे. बॉटनी में कुल 47 प्रश्न थे, जिसमें 11वीं से 26 और 12वीं से 24 प्रश्न पूछे गये. इस वर्ष कटऑफ संभावित 10 अंक तक बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version