14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- ऐतिहासिक होगा झारखंड बंद

झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का हल्ला बोल जारी है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की तरफ से 72 घंटे का आंदोलन के दूसरे दिन छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान सभी छात्र जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ गए और झारखंड बंद का आह्वान किया.

Jharkhand Niyojan Niti: झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का हल्ला बोल जारी है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की तरफ से 72 घंटे का आंदोलन के दूसरे दिन छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान सभी छात्र जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ गए और झारखंड बंद का आह्वान किया. छात्रों ने कहा कि नियोजन नीति का विरोध तबटक नहीं थमेगा जबतक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है.

सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे छात्रों को किया गया था डिटेन

बता दें कि झारखंड नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से ही शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं सीएम आवास घेरने पहुंचे थे. वे लोग कांके रोड राम के मंदिर के पास बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास करने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसमें कई छात्रों के सिर फूट गये थे. कई के पीठ व पैर में चोट लगे थे. सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोक देखी गई. पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद छात्र पीछे हटे.

Also Read: झारखंड में नियोजन नीति का छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध? 60-40 में आखिर कहां फंसा है पेंच?

क्या है छात्रों की मांग ?

इस आंदोलन के तीसरे दिन यानी बुधवार को छात्र झारखंड बंद बुलाया है. इस बंद का भी मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है. मशाल जुलूस में करीब सैंकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे. सभी ने 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ नियोजन नीतिका विरोध किया. 60-40 आधारित नियोजन नीति का विरोध कर रहे छात्रों की मांग यह है कि झारखंड में भी बिहार की तरह नियोजन नीति लागू हो. बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उपधारा 85 के तहत 1982 की नियोजन नीति को अंगीकृत कर बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें