Education News : विद्यार्थियों ने किया मयूराक्षी सिल्क उत्पादन केंद्र का भ्रमण

तसर कोकून का उत्पादन, धागा के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:58 PM

रांची/दुमका. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची एग्रीकल्चर कॉलेज तथा दुमका स्थित रवींद्र नाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर के विद्यार्थियों ने 15 दिवसीय ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम में भाग लिया. 20 विद्यार्थियों की टीम ने दुमका स्थित मयूराक्षी सिल्क उत्पादन केंद्र दुमका जाकर वहां की कार्यप्रणाली जानी. विद्यार्थियों के साथ क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के डॉ एके साहा भी थे. इस अवसर पर संताल परगना के सेवानिवृत्त सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) सुधीर कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को तसर कोकून का उत्पादन, धागा के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही निर्मित धागा से रेशमी वस्त्र निर्माण करने के तरीके भी बताये.

1000 से अधिक विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन पर ही होगा अॉनलाइन प्रसारण जेयूटी

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) का पहला दीक्षांत समारोह 25 जनवरी 2025 को होगा. इस समारोह में प्रत्येक ब्रांच के टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. जिनकी संख्या लगभग 44 होगी. विवि प्रशासन ने इस समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड पर करने का निर्णय लिया है. लेकिन ऑनलाइन मोड पर प्रसारण तभी होगा, जब इसके लिए एक हजार या उससे अधिक विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन होगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विवि ने स्नातक के विद्यार्थियों के लिए एक हजार तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया है. स्नातक के जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में तीन हजार रुपये व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने चार हजार रुपये जमा किये हैं, उन्हें ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं हैं. जिन्होंने शुल्क जमा नहीं किया है, वे दो जनवरी 2025 तक शुल्क जमा कर सकते हैं. इस समारोह में मुख्य रूप से स्नातक के सत्र 2018-22, 2019-23 तथा 2020-24 के विद्यार्थी तथा स्नातकोत्तर के सत्र 2020-22 तथा सत्र 2021-23 के विद्यार्थी शामिल होंगे. इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सहित पद्मश्री व पद्म भूषण से सम्मानित सुधा मूर्ति के शामिल होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version