संत अलोइस इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों का स्वागत
संत अलोइस इंटर कॉलेज रांची में नये सत्र 2024-26 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
रांची. संत अलोइस इंटर कॉलेज रांची में नये सत्र 2024-26 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य ब्रदर क्लेमेंट कडुंलना और वरीय शिक्षक इग्नासियुस बारला, आलोक असीम कुजूर व विकास कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्राचार्य ने छात्रों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास पर जोर दिया. वहीं शिक्षक विकास कुमार ने अनुशासन के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर वरीय शिक्षक रवि शंकर कुमार, सुनीता रॉय, रेवा ठाकुर, फिलीसिता एक्का, स्टेला बोदरा लकड़ा, शिल्पी मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है