17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार किया जायेगा : कुलपति

रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि विवि में इंडस्ट्री व एकेडमिक समन्वय बनाया जा रहा है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि विवि में इंडस्ट्री व एकेडमिक समन्वय बनाया जा रहा है. इसके तहत विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जायेगा. इसके तहत विवि प्रशासन कई इंडस्ट्री के साथ एमओयू कर उनकी मांग के आधार पर विद्यार्थियों को तैयार करेगा. इससे विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा. साथ ही इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जा सकेगा. कुलपति डॉ सिन्हा गुरुवार को इंटरनल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य नैक द्वारा विवि का निरीक्षण के लिए एसएसआर जमा करने से पूर्व विचार-विमर्श करना था. ताकि नैक को एसएसआर रिपोर्ट जमा कर नैक से निरीक्षण की तिथि निर्धारित की जा सके. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस वर्ष जून/जुलाई में नैक की टीम विवि का निरीक्षण करने आ सकती है. पीजी वनस्पतिशास्त्र विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित इस बैठक में कुलपति ने कहा कि विवि में साइबर सिक्यूरिटी, स्टॉक एक्सचेंज, सोलर सिस्टम मैंटेनेंस आदि विषयों पर फोकस किया जायेगा. शीघ्र ही रांची विवि के अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की बैठक कर समन्वय स्थापित करने के लिए रणनीति बनायी जायेगी. इस बैठक में सांसद संजय सेठ, उद्योगपति चंद्रकांत रायपत, विवि के डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार, साइंस डीन, डॉ शिप्रा कुमारी, डॉ स्मृति सिंह, डॉ नीरज, डॉ सोनी कुमारी, डॉ बीके महतो, डॉ जीएस झा, डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें