मिड सेमेस्टर के नंबर के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट होंगे छात्र

रांची विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के मिड सेमेस्टर के नंबर के आधार पर विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2020 2:21 AM

रांची : रांची विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के मिड सेमेस्टर के नंबर के आधार पर विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जायेगा. यह फैसला मंगलवार को कोविड 19 सेल की बैठक में लिया गया. इसके बाद सीनेट हॉल में हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसले पर मुहर लगा दी गयी. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में परीक्षा से संबंधित कई अन्य फैसले भी लिये गये. बैठक में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार व अन्य मौजूद थे.

इन्होंने ऑनलाइन एग्जाम की पूरी प्रक्रिया का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. कोविड 19 सेल और एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि पीएचडी परीक्षा का प्री सब मिशन सेमिनार ऑफलाइन विधि से डीन और डीआरसी द्वारा लिया जायेगा. वहीं पीएचडी का फाइनल वायबा ऑनलाइन होगा.

बैठक में एमबीबीएस की परीक्षा के लिए रिम्स के निदेशक को अधिकृत किया गया है. परीक्षाओं का आयोजन रिम्स द्वारा किया जायेगा. वहीं, इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए निर्णय लिया गया कि आंतरिक परीक्षाओं के प्राप्तांक के आधार पर ही प्राप्तांक निर्धारित किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन यूजीसी और एआइसीटीई के निर्देश के अनुरूप होगा. जीई पेपर के लिए एग्जाम के आयोजन के लिए प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है.

posted by Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version