18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में स्कूली बच्चों को अब पोशाक मद में 300 से 400 रुपये ज्यादा मिलेंगे, खाने के लिए बनेंगे हॉल

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बजट को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पोशाक राशि में 400 व कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की पोशाक राशि में 300 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी.

झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को मिलने वाली पोशाक व किताब की राशि में बढ़ोतरी की जायेगी. राज्य गठन के बाद पहली बार पोशाक की राशि में बढ़ोतरी होगी. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राशि का प्रावधान किया जायेगा. अभी आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पोशाक के लिए 600 रुपये मिलते हैं, जिसे बढ़ाकर 900 रुपये करने का प्रस्ताव है. नौवीं से 12वीं के बच्चों को भी 600 रुपये मिलते हैं, इसे 1000 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

इसको लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बजट (Jharkhand Budget 2023) को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पोशाक राशि में 400 व कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की पोशाक राशि में 300 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी.

  • सरकार की पहल : राज्य में पहली बार बच्चों की पोशाक व किताब राशि में वृद्धि

  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राशि बढ़ोतरी का रखा गया प्रस्ताव

  • कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की किताब की राशि में भी की जायेगी वृद्धि

राज्य में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा पोशाक व किताब उपलब्ध करायी जाती है. विद्यार्थियों को पोशाक के लिए अभी छह सौ रुपये मिलते हैं. इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जायेगा. विद्यार्थियों को दो सेट पोशाक के लिए राशि दी जाती है. वहीं, किताब के लिए विद्यार्थियों को 745 रुपये दिये जाते हैं.

Also Read: झारखंड में बिहार की तर्ज पर होगी 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही बड़ी बात

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को किताब उपलब्ध कराने के लिए एनसीआरटी से कॉपीराइट लिया गया है. किताब जेसीइआरटी द्वारा छपवाई जाती है. एनसीइआरटी की दर के आधार पर लगभग 1375 रुपये किताब की निविदा दर है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने किताब के लिए भी राशि बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है. राशि में बढ़ोतरी राज्य सरकार अपने मद से करेगी.

मध्याह्न भोजन खिलाने के लिए बनेगा हॉल

राज्य के विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने के लिए हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा विद्यालयों में बरतन व अन्य आवश्यक सामान की भी व्यवस्था की जायेगी. वहीं, बच्चों को पांच दिन अंडा देने के लिए भी राशि का प्रावधान किया जायेगा. इंटर पास विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास योजना शुरू की जायेगी.

Also Read: पारा शिक्षकों के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की रसोइया के मानदेय में Rs 1000 की वृद्धि की घोषणा
पोशाक की राशि में अब तक नहीं हुई थी बढ़ोतरी : जगरनाथ महतो

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पोशाक के लिए विद्यार्थियों को 600 रुपये दिये जाते हैं. यह राशि कम है. अभिभावक व विद्यार्थी की ओर से राशि बढ़ोतरी का आग्रह किया जा रहा था. राज्य में बच्चों की पोशाक राशि में अब तक बढ़ोतरी नहीं हुई थी. अब इसका प्रावधान किया जायेगा. विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए व्यावसायिक शिक्षा पर भी बजट में विशेष ध्यान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें