14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना परीक्षा दिये औसत अंक से पास होंगे विद्यार्थी

रांची विश्वविद्यालय की ओर से मार्च 2020 में स्नातक सेमेस्टर फाइव की फाइनल परीक्षा का आयोजन किया गया था

रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से मार्च 2020 में स्नातक सेमेस्टर फाइव की फाइनल परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. जिसके कारण जेरनल विषय के कुछ पेपर की परीक्षा नहीं हो पायी थी. वहीं अब इन विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा नहीं देना होगा, इन्हें एवरेज मार्क्स देकर पास कर दिया जायेगा.

चार सेमेस्टर के आधार पर होगा टोटलिंग

सेमेस्टर फाइव की फाइनल परीक्षा के जनरल विषय के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होने के कारण उनका रिजल्ट अटक गया था. इसलिए विवि प्रशासन ने निर्णय लिया कि विषयवार चारो सेमेस्टर की टोटलिंग कर उन्हें एवरेज मार्क्स देकर पास कर दिया जायेगा, जिससे उनका फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सके.

किसी को आपत्ति होगी, तो फिर से परीक्षा ली जायेगी

इस एवरेज मार्किंग से रांची विवि के अलग-अलग कॉलेज में पढ़ रहे जरनल विषयों के लगभग 150 विद्यार्थियों को फायदा होगा. समय से उनको रिजल्ट भी मिल सकेगा और वे स्नातक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा अगर किसी विद्यार्थियों को अपने नंबर को लेकर कोई आपत्ति है तो उसके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जायेगी. आपको बता दें कि सेमेस्टर फाइव के 150 विद्यार्थियों की परीक्षा हो गयी थी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें