भोगनाडीह तक उलगुलान पदयात्रा करेंगे छात्र
झारखंड लोक सेवा आयोग के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध कई छात्रों ने भोगनाडीह तक उलगुलान पदयात्रा करने का निर्णय लिया है
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध कई छात्रों ने भोगनाडीह तक उलगुलान पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. छठी सिविल सेवा परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि जबसे आयोग का गठन हुआ है, पारदर्शिता की कमी देखी गयी है.
पिछले 18 वर्षों में जेपीएससी ने जितनी भी नियुक्तियां की हैं, उसमें लगभग 18 परीक्षाओं की सीबीआइ जांच चल रही है. छठी जेपीएससी परीक्षा भी पिछले चार साल से विवादों में रही है. छात्र नौ जून से 30 जून के बीच उलिहातू से भोगनाडीह तक उलगुलान पदयात्रा करेंगे.
उक्त निर्णय मंगलवार को मोरहाबादी स्थित वापू वाटिका के समक्ष लिया गया. बैठक में इमाम सफी, रीना कुमारी, गुलाम हुसैन, विनोद नायक आदि उपस्थित थे.
Posted by Pritish Sahay