20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 नये एकलव्य विद्यालयों में इसी सत्र से पढ़ाई: मंत्री

13 नये एकलव्य विद्यालयों में इसी सत्र से पढ़ाई: मंत्री

रांची : कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि नये बनाये गये 13 एकलव्य विद्यालयों में इसी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. मंगलवार को एकलव्य और आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि बिना शिक्षा के विकास नहीं हो सकता. झारखंड खनिज, पहाड, जंगल से भरा राज्य है.

यहां के हर परिवार के बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके, विभाग इसके लिए कृतसंकल्पित है. पहले से चल रहे सात और इस साल शुरू हुए 13 नये एकलव्य विद्यालय में इसी साल से परीक्षा होगी. कार्यक्रम का आयोजन मंत्री श्री सोरेन के आवास पर हुआ था.

81 आवासीय विद्यालयों की कुल 4,500 रिक्तियों के विरुद्ध 85,525 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया. कल्याण विभाग 143 आवासीय विद्यालय चला रहा है. इसमें वर्ग छह, सात और आठ में नामांकन होता है. 90 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल माध्यमिक परीक्षा 2018-19 में 1906 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे.

इसमें 90 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की. 70 फीसदी छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए थे. 30 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये थे. इस मौके पर आदिवासी कल्याण आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव अजय नाथ झा, विशेष कार्य पदाधिकारी सीके सिंह आदि मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें