Karate: सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप संपन्न
सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में किया गया.
रांची. सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन सात, आठ, नौ और 10 वर्ष के कराटे खिलाड़ियों का काता एवं कुमिते के इवेंट हुए. विजेताओं को हांसी मानस सिन्हा, शिहान रंजीत मेहता, हेजाज असदक ने मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सुप्रिया कुमारी, आदर्श अरूण कश्यप , विहान कश्यप, अंश कुमार, रामानुजन , शैफाली चौधरी , हिमेश साईं, अवीक कुमार , अर्पिता मिश्रा काशवी मेहता, अलीशा टोपनो ,प्रिंस, हर्ष कालुंडिया कुमार,ऋद्धिपता रानी, दिशा प्रधान, सुमन कुमारी, प्राप्ति रॉय, अवनिका , आर्यन कुमार गंजु,अनुपम टोपनो और आराध्या कुमारी शामिल हैं. पश्चिमी सिंहभूम के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदकों पर कब्जा जमाया. जिसमें 11 वर्ष के बालक वर्ग में प्रजीत कालुंडिया ने काता में रजत, इसी वर्ग के 40 किलो ग्राम वर्ग कुमीते में कांस्य पदक, 12 वर्ष के बालक वर्ग में गौरव महतो ने काता में कांस्य, इसी वर्ग के 35 किलो वर्ग कुमिते में भी कांस्य, 13 वर्ष बालिका वर्ग 35 किलो कुमीते वर्ग में नेहा कश्यप ने कांस्य, इसी आयु वर्ग में प्रियांशी खंडाइत ने काता में कांस्य, 47 किलो वर्ग कुमिते में स्वर्ण, 13 वर्ष बालक प्लस 55 किलो वर्ग में यश कुजूर ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है