रांची. 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम चुनने के लिए 28 अक्तूबर को हॉकी झारखंड के द्वारा चयन ट्रायल कराया जायेगा. मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों को 10.30 बजे सुबह तक रिपोर्ट करना है. एक जनवरी 2008 को या उसके बाद जन्म लेनेवाली झारखंड की खिलाड़ी इसमें भाग ले सकती हैं. खिलाड़ी को अपने साथ पंचायत या नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय का बोनीफाइड प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.
आत्या पात्या : जूनियर टीमों का चयन
रांची. तमिलनाडु के इरोड में आठ नवंबर से शुरू होनेवाली 35वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या पात्या प्रतियोगिता के लिए झारखंड की बालक-बालिका टीमों का चयन कर लिया गया है. तमाड़ तथा रांची में दो दिवसीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीमें चुनी गयीं. टीमें पांच नवंबर को रांची से रवाना होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है