Loading election data...

सुभाष मुंडा की हत्या के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाला बिनोद ही निकला साजिशकर्ता

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले के शूटर बबलू सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2023 6:53 AM
an image

रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. हत्याकांड के साजिशकर्ता बिनोद कुमार उर्फ कन्हैया के अलावा छोटू खलखो और अभिजीत कुमार पाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, एक शॉटगन, टेलिस्कोपिक लोडेड स्पोर्टिंग रायफल, एक पिस्टल, एक फॉर्चुनर गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले के शूटर बबलू सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. 26 जुलाई को नगड़ी थाना के दलादली चौक के समीप सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

एसएसपी ने बताया कि सुभाष मुंडा की हत्या के बाद बिनोद कुमार सबसे अधिक विरोध और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. ऐसा दिखाने का प्रयास कर रहा था कि सुभाष मुंडा की हत्या से उसे सबसे अधिक दुख हुआ है. सुभाष मुंडा की हत्या के दिन बबलू करीब 10 बार कार्यालय और आसपास की गतिविधियों में देखा गया.

हत्या के बाद उपद्रव का भी मुख्य साजिशकर्ता था बिनोद

बिनोद रातू प्रखंड नौजवान सभा का अध्यक्ष था. 2010 में सुभाष मुंडा के संपर्क में आने के बाद वह पार्टी में शामिल हुआ था. घटना के दिन हुए उपद्रव का भी वह प्रमुख साजिशकर्ता था. घटना के बाद उसने लोगों को आसपास की दुकानें जलाने के लिए उकसाया. सुरक्षाबलों पर हमला किया, साथ ही उपद्रवियों का नेतृत्व किया. वारदात के दिन बिनोद सुभाष मुंडा से उनके कार्यालय में मिलने आया था. घटना से 10 मिनट पहले तक उसकी गाड़ी वहीं खड़ी थी.

सुभाष मुंडा हत्याकांड में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे : सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. उनके परिजनों को न्याय मिलेगा. सीएम ने झारखंड विधानसभा में उनसे मिलने आये स्व मुंडा के परिजनों से यह बातें कही. स्व मुंडा के पिता ललित मुंडा व माता छोटन देवी ने सीएम से मदद का अनुरोध किया. इस पर सीएम ने कहा : पुलिस हत्याकांड से जुड़े हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है.

मैंने खुद इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है. लगातार पुलिस के संपर्क में हूं. जल्द ही दलादली चौक के समीप पुलिस ओपी बनाया जायेगा. साथ ही स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. रिंग रोड स्थित चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version