15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष मुंडा हत्याकांड में शूटर बबलू पासवान समेत तीन गिरफ्तार, रांची पुलिस को लंबे समय से थी उसकी तलाश

शूटर बबलू पासवान रांची के रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि दो अन्य आरोपी बिहार के सिवान जिला के रहनेवाले हैं. इनमें से एक बबलू पासवान के बॉडीगार्ड के रूप में काम करता है

माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या करनेवाला शूटर बबलू पासवान सहित तीन को रांची पुलिस ने राउरकेला से शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्याकांड के दौरान प्रयुक्त बाइक और स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया है. रांची पुलिस तीनों को वहां न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जल्द रांची आयेगी. 26 जुलाई को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के समीप माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गयी थी.

शूटर बबलू पासवान रांची के रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि दो अन्य आरोपी बिहार के सिवान जिला के रहनेवाले हैं. इनमें से एक बबलू पासवान के बॉडीगार्ड के रूप में काम करता है. जानकारी के अनुसार, सुभाष मुंडा की हत्या में बबलू पासवान का नाम सामने आने के बाद पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगातार ओड़िशा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच शनिवार की देर रात पुलिस को राउरकेला में तीनों के छिपे होने की जानकारी मिली.

उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड की साजिश रचनेवाला चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि शूटर बबलू समेत तीन अन्य आरोपी भागने में सफल रहे थे. बबलू झारखंड और ओड़िशा का कुख्यात अपराधी है. उसका संबंध पीएलएफआइ के उग्रवादियों से भी था. वर्ष 2017 में ओड़िशा के ब्रह्मापुर कोर्ट परिसर में हुई मुठभेड़ के दौरान बबलू घायल हो गया था. उसे तीन गोली लगी थी. उसके साथ पीएलएफआइ का उग्रवादी जितेंद्र नायक भी गिरफ्तार किया गया था. उसे पूर्व में सिमडेगा पुलिस भी किसी मामले में जेल भेज चुकी है. सिमडेगा जेल से जमानत पर निकलने के बाद उसने ओड़िशा को अपना नया ठिकाना बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें