दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजनों से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले-सीबीआई जांच हो

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन हैं. वे खुद आदिवासी हैं. उनके होते हुए भी आदिवासियों पर रोज हमले हो रहे हैं. समाज पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 5:30 PM

पिस्कानगड़ी (रांची), प्रदीप कुमार महतो: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजनों से मिला. इस क्रम में इन्होंने सुभाष मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. इस अवसर पर पूर्व सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि सुभाष मुंडा झारखंड का एक सामाजिक सितारा था. अपराधियों की गोली ने इस सितारा को बुझा दिया. यह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.

अपराध को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि इस घटना की जितना निंदा की जाए कम होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन हैं. वे खुद आदिवासी हैं. उनके होते हुए भी आदिवासियों पर रोज हमले हो रहे हैं. समाज पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहा है. ऐसा लगता है कि झारखंड में आराजकता का माहौल है. इस सरकार को भू माफिया, खनन माफिया, बालू माफिया तत्व के लोग चला रहे हैं. इन्होंने राज्य की हेमंत सरकार से कहा है कि समाजहित और आदिवासियों की रक्षा का दर्द है तो सुभाष मुंडा हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार को अनुशंसा करें. इन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया कि पूरा भाजपा परिवार आपके साथ है.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: विरोध में सड़क पर उतरे वाम दल, आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, राजद ने की ये मांग

हत्याकांड की सीबीआई जांच हो

दिवंगत सुभाष मुंडा के पिता ललित मुंडा और माता छटन देवी ने कहा उनका बेटा सुभाष एक सामाजिक कार्यकर्ता था. हमेशा क्षेत्र के सभी समाज में जाता था और लोग खोजते भी थे. सबसे इसका मधुर संबंध था, लेकिन अचानक इस घटना ने परिवार को तोड़ दिया. इन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि इनके हत्यारे तक पहुंच कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके. इस अवसर पर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, नवीन जायसवाल, शशिभूषण मेहता सहित जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुशवाहा शामिल थे.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: नगड़ी रहा बंद, थाना प्रभारी सस्पेंड, SIT गठित, DGP अजय कुमार सिंह ने दिए ये निर्देश

जमीन कारोबारियों से हो रही पूछताछ

आपको बता दें कि माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में शूटरों को सुपारी देकर हत्या करानेवालों की तलाश जारी है. इस क्रम में पुलिस की विभिन्न टीमों ने रांची जिला और जिले से बाहर 30 स्थानों पर छापेमारी की. मामले में पुलिस ने करीब 45 जमीन कारोबारियों के अलावा वैसे 14 जमीन कारोबारियों से पूछताछ की है, जिन पर फायरिंग आदि को लेकर मामला दर्ज है. पुलिस ने इनकी संलिप्तता पर जांच के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है. एसआईटी की जांच जारी है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने दिया है तेजी से जांच का निर्देश

सीपीएम नेता व हटिया विधानसभा क्षेत्र के युवा चेहरा सुभाष मुंडा हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में नगड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया और रोहित कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रांची के एसएसपी व एसआईटी को सख्त निर्देश दिया है कि सुभाष मुंडा हत्याकांड में अविलंब कार्रवाई करें और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. आपको बता दें कि सुभाष मुंडा की हत्या अपराधियों ने उनके रांची के दलादिली स्थित ऑफिस में घुसकर 26 जुलाई की रात करीब 8 बजे कर दी थी. इससे आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. रांची बंद बुलाया गया था. इससे नगड़ी की दुकानें बंद रही थीं और बंद समर्थक रांची में भी बंद कराने सड़क पर उतरे थे. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग माने और सड़क जाम हटाया था.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

रैली निकालकर भाकपा-माले ने किया था विरोध प्रदर्शन

माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के खिलाफ अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग पर आदिवासी संगठनों के रांची बंद के समर्थन में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया था. सुभाष मुंडा हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराओ, हत्यारों को गिरफ्तार करो, भूमाफिया-पुलिस-नेता गठजोड़ मुर्दाबाद के जोरदार नारों के साथ माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यलय से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कहा कि भूमाफिया, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं की एक नापाक गठजोड़ कायम हो गयी है. सुभाष मुंडा की हत्या इसी की परिणति है. दुकान में घुस कर सारेआम हत्या राज्य की विधि व्यवस्था को चुनौती देना है. केन्द्रीय कमिटी सदस्य शुभेंदु सेन ने कहा कि माकपा के यूवा नेता की हत्या समान्य घटना नहीं है. इसके राजनीतिक साठगांठ और सरंक्षण की भी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. हटिया विधानसभा में इसके पूर्व भी लाल झंडे के उभरते नेता बिशुन महतो की हत्या हुई है. हटिया को वधशाला बनने से बचाना चाहिए. माले नेताओं ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक हत्यों पर विराम लगाएं.

Next Article

Exit mobile version