18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन से मिले दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजन, लगायी न्याय की गुहार, मिला ये आश्वासन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुभाष मुंडा के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्व सुभाष मुंडा की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में सीपीआई(एम) नेता दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजनों ने मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुभाष मुंडा के माता-पिता एवं पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. सुभाष मुंडा के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि सुभाष मुंडा परिवार का भरण-पोषण करने वाले महत्वपूर्ण सदस्य थे. उनकी हत्या होने से पूरा परिवार दु:खी एवं बहुत ज्यादा चिंतित है. मुख्यमंत्री ने स्व सुभाष मुंडा के माता-पिता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आपके परिवार को हर हाल में न्याय दिलाएगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों दलादिली स्थित ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने सुभाष मुंडा की हत्या कर दी थी.

सीएम हेमंत सोरेन से परिजनों ने किया मदद का अनुरोध

दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि परिवार के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुख्यमंत्री के समक्ष परिजनों ने कहा कि स्व सुभाष मुंडा एक सामाजिक व्यक्ति थे. वे सदैव दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. मौके पर स्व० सुभाष मुंडा के पिता ललित मुंडा एवं माता छोटन देवी ने मुख्यमंत्री से उनके परिवार के प्रति राज्य सरकार की ओर से मदद किए जाने का अनुरोध किया.

Also Read: श्रद्धांजलि सभा: सुभाष मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कर बोलीं CPM नेता वृंदा करात, हत्याकांड की जल्द सुलझे गुत्थी

सुभाष मुंडा के परिजनों को हर हाल में मिलेगा न्याय

मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुभाष मुंडा के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस हत्याकांड को अति गंभीरता से लिया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्व सुभाष मुंडा की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. मुख्यमंत्री ने स्व सुभाष मुंडा के माता-पिता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आपके परिवार को हर हाल में न्याय देगी.

Also Read: सुभाष मुंडा के परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बोले-परिजनों को मिलेगा न्याय,सीएम से जल्द कराएंगे मुलाकात

हत्याकांड में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस स्व सुभाष मुंडा की हत्या से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. किसी भी हाल में इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है. पुलिस द्वारा किए जा रहे अनुसंधान को लेकर वे लगातार पदाधिकारियों के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि राज्य सरकार स्व सुभाष मुंडा के परिवार के साथ सदैव खड़ी रहेगी. परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

दलादिली चौक में जल्द बनेगा पुलिस आउटपोस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्व सुभाष मुंडा के परिजनों से कहा कि जल्द ही दलादिली चौक के समीप पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) बनायी जाएगी. इसके साथ ही लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी. हाल के दिनों में रिंग रोड स्थित चौराहों पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता दिख रहा है. राज्य सरकार की ओर से पुलिस-प्रशासन को इन असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके ऊपर कानूनी-कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री ने स्व सुभाष मुंडा के परिजनों से कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस निमित्त राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध नियंत्रण पर कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान स्व सुभाष मुंडा के परिजनों में सुरेश मंडा, अमित मुंडा, बिशु मुंडा सहित जेएमएम नेता मुश्ताक आलम एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

पिछले दिनों परिजनों से मिले थे मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

पिछले दिनों झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक विकास मुंडा एवं राजेश कच्छप ने रांची के नगड़ी स्थित दलादली गांव पहुंचकर सीपीएम के दिवंगत नेता सुभाष मुंडा के परिजनों से मुलाकत की थी. इस दौरान उन्होंने इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिवंगत सुभाष मुंडा के पिता लालू मुंडा, माता एवं परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली थी. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजनों ने मंत्री से सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कराने व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का अनुरोध किया था. मंत्री ने कहा था कि साजिशकर्ता बेनकाब होंगे. किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. सुभाष मुंडा के परिजनों को न्याय मिलेगा.

परिजनों ने लगायी थी सुरक्षा की गुहार

सीपीएम के दिवंगत नेता सुभाष मुंडा के माता-पिता और परिजनों ने झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करवाने का अनुरोध किया था. इसके अलावा परिजनों ने मंत्री से पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उन्होंने दलादली के समीप एक टीओपी की स्थापना कराने का भी अनुरोध किया था. स्व. मुंडा के माता-पिता ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें