रांची से सुबोधकांत सहाय हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी, प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया मंथन

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरीष्ठ कांग्रेस सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पार्टी अगर उनको मौका दें तो ये उनका आखिरी चुनाव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2024 3:37 AM

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव में रांची से कांग्रेस की ओर से सुबोधकांत सहाय मैदान में होंगे. कांग्रेस के पास रांची सीट के लिए श्री सहाय से मजबूत विकल्प नहीं है. मंगलवार को पार्टी प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष ने रांची लोकसभा सीट को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने विचार रखे. कई नेताओं ने सुबोधकांत सहाय के पक्ष में अपनी बातें रखीं. विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सुबोधकांत सहाय मजबूत उम्मीदवार हैं. सुबोधकांत ने जो लकीर खींची हैं, उसे कोई मिटा नहीं सकता है. हालांकि, बैठक में कई नेताओं ने खुलकर किसी के पक्ष में नहीं कहा.

सुबोधकांत सहाय ने कहा ये होगा उनका आखिरी चुनाव

बैठक में सुबोधकांत सहाय का कहना था कि पार्टी ने मौका दिया, तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सेवा की है. मेरी कोशिश रही है कि कोई कार्यकर्ता नाराज न हो. कोई कार्यकर्ता नहीं है, जो मेरे काम लेकर आया हो और संभव होने पर वह मैंने नहीं किया हो. प्रभारी श्री मीर का कहना था कि लोकसभा का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे. भाजपा के पास 38 प्रतिशत वोट हैं और राज कर रही है. बाकी बचे वोट ‘इंडिया’ गठबंधन के हैं. हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. हमारे कार्यकर्ताओं को बूथ पर जोर लगाने की जरूरत है. एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर जुट जायें. मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, अजय नाथ शाहदेव, रवींद्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, अनादि ब्रह्म सहित कई नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version