पांच करोड़ बजट के साथ जून से होगी सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता
सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 10 जून से शुरू होगी. इसका आयोजन प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर किया जाना है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 11:42 PM
सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 10 जून से शुरू होगी. इसका आयोजन प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर किया जाना है. इसके लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक बजट तय कर दिया गया है. इस बार पूरे आयोजन में पांच करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगी. इसमें प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर के लिए अलग-अलग बजट रखा गया है. इसका आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से किया जायेगा.
10 जून से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी शुरू
प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 12 जून तक होगी. इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 19 जून तक, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 जून तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दो से पांच जुलाई तक होगी. यहां से जीतनेवाली टीम 30 जुलाई से होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर-15 व 17 और बालिका वर्ग में केवल अंडर-17 की टीम भाग लेगी.
पूरे आयोजन में रखा गया है पांच करोड़ का बजट
वहीं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इस आयोजन के लिए तय बजट पांच करोड़ से अधिक का रखा गया है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 264 ब्लॉक शामिल होंगे. प्रत्येक ब्लॉक को 40 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं 24 जिला मिला कर कुल एक करोड़ 32 लाख रुपये का बजट रखा गया है. इसमें आयोजन, स्पोर्ट्स किट, जलपान सहित अन्य व्यय शामिल हैं. विजेता बनने पर टीमों को लगभग एक करोड़ 86 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल खर्च की राशि 5,02,59,100 रुपये है.