29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Football : संथाल परगना, दक्षिणी छोटानागपुर व कोल्हान बने विजेता

खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय 63वीं प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया.

राज्य स्तरीय 63वां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

रांची. खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय 63वीं प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इसके अंडर-15 बालक वर्ग में कोल्हान प्रमंडल की टीम चैंपियन बनी. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में संथाल परगना प्रमंडल और अंडर-17 बालिका वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम विजेता बनी. लाली कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच, अनुष्का कुमारी प्लेयर ऑफ द सीरीज और अनिशा उरांव को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन, साइ रांची के पूर्व प्रभारी सुशील कुमार वर्मा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य मौजूद थे.

कृष्णा समद मैन ऑफ द सीरीज व आयुष बने बेस्ट गोलकीपर :

अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोल्हान ने संथाल को 4-3 से हराया. कोल्हान के एमानुएल मैन ऑफ द मैच बने. वहीं इसी टीम के कृष्णा समद को मैन ऑफ द सीरीज मिला. इनके अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुष किस्कू को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला. अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में संथाल परगना प्रमंडल ने कोल्हान को 1-0 से पराजित कर खिताब जीता. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को 2-0 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें