सदर अस्पताल में पहली बार बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन
निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये आता इलाज का खर्च, सदर अस्पताल में नि:शुल्क हुआ
रांची (वरीय संवाददाता). रांची सदर अस्पताल में पहली बार बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया. चटकपुर की रहनेवाली महिला पिंकी देवी (35 वर्ष) को बवासीर की शिकायत थी. सदर अस्पताल में डॉक्टर जयंत घोष ने महिला की कोलोनोस्कोपी और बायोप्सी जांच करायी. बायोप्सी रिपोर्ट में महिला को कैंसर होने का पता चला. इसके बाद मरीज को कैंसर सर्जरी विभाग के डॉ प्रकाश भगत के पास रेफर कर दिया गया. उन्होंने पूरी जांच करायी. इसमें पता चला कि बड़ी आंत का कैंसर मलद्वार के मुंह के ढाई-तीन सेंटीमीटर नजदीक तक पहुंच गया है. फिर महिला को चार साइकिल कीमोथेरेपी दो-दो सप्ताह के अंतराल पर दी गयी. उसके बाद रेडियोथैरेपी भी दी गयी. रेडियोथैरेपी के दो महीने के बाद ऑपरेशन किया जा सकता है, इसलिए मई महीने के अंतिम सप्ताह में महिला का ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में बड़ी आंत का बड़ा सा हिस्सा हटाना पड़ा. मरीज अब खाना खा पा रही है. आमतौर पर इस ऑपरेशन को निजी अस्पतालों में कराने पर पूरे इलाज में लगभग पांच लाख रुपये से ऊपर का खर्च आता है. इस पूरे ऑपरेशन में कैंसर सर्जन डॉ प्रकाश भगत, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार, एनीस्थिटिस्ट डॉ जयवंत मुर्मू शामिल थे. वहीं ओटी अस्सिटेंट सिस्टर सरिता, पूनम, ओटी असिस्टेंट सुशील, मुकेश, लखन, माधव बंदो, रश्मि बाड़ा, आशा तिग्गा, संदीप, निशांत, तनवीर का भी विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है