परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-25 के सफल प्रतिभागियों का पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:54 PM

प्रतिनिधि, खलारी : एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-25 के सफल प्रतिभागियों का पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि भरत रजक व मिथिलेश प्रजापति सहित विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि भरत रजक व मिथिलेश प्रजापति ने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. पुरस्कृत होनेवालों में कक्षा पांच की सुप्रिया कुमारी को प्रथम, प्रियांशु गुप्ता द्वितीय, प्रिंस कुमार तृतीय, कक्षा छह के सोनू गुप्ता प्रथम, श्रेया कुमारी द्वितीय, अंकिता कुमारी तृतीय, कक्षा सात की अर्चना कुमारी व रिया कुमारी को प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय, कक्षा आठ के शुभम यादव प्रथम, आदित्य चौहान द्वितीय, यशु लोहरा तृतीय, कक्षा नवम के आदित्य पासवान व नैतिक केसरी को प्रथम, शुभम वर्मा द्वितीय, तानिया कशिश तृतीय, कक्षा 10 के सतीश चैहान प्रथम, नैंसी कुमारी द्वितीय, अनम एल्बिया तृतीय, कक्षा 11वीं की चंदा कुमारी प्रथम, कक्षा 12वीं की नेहा कुमारी प्रथम, शाजिया परवीन द्वितीय व किरण कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही एक्टिव शिक्षकों के अंतर्गत समर सेन, ममता झा, राजेश सिंह, अजय सिंह, प्रकाश चौधरी, शर्मिला पात्रा को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version