ई-लर्निंग कोर्स के सफल छात्र हुए सम्मानित, नैन्सी सहाय बोली- शॉर्ट टर्म कोर्स को प्रोत्साहन देने की है जरूरत
JSLPS द्वारा संचालित ई-लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीईओ नैन्सी सहाय ने शॉट टर्म कोर्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. साथ ही कहा कि क्रॉस लर्निंग से जुड़े कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है.
Jharkhand News (रांची) : झारखड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा संचालित ई-लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स ‘स्वयं सहायता समूह एवं संघ प्रबंधन’ के सफल छात्रों को JSLPS की CEO नैन्सी सहाय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 6 माह के ई-लर्निंग कोर्स के सफल छात्रों को प्रमाण पत्र देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर JSLPS CEO नैन्सी सहाय ने कहा कि शॉर्ट टर्म कोर्स को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, ताकि डेवलपमेंट के क्षेत्र में अधिक से अधिक अनुभवी एवं जानकार लोगों की सेवाएं उपलब्ध हो सके. इस पहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि TISS जैसे संस्थान का सर्टिफिकेशन हमारे सामुदायिक कैडर ले रहे हैं यह खुशी की बात है. हमें क्रॉस लर्निंग से जुड़े कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है.
इस दौरान तीसरे बैच के टॉपर रहे उत्तम कुमार महतो, दूसरे स्थान पर लाल मोहम्मद अंसारी एवं गीता देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया. इस पहल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से समूह एवं आजीविका से जुड़े टॉपिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है.
JSLPS, पुणे के चैतन्य और मुंबई के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के संयुक्त प्रयास से सामुदायिक संगठनों पर आधारित एक डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. इसके तहत सामुदायिक संगठनों के विकास के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्य कर रहे पेशेवर कर्मचारियों के बीच इस कोर्स द्वारा संघ की सामुदायिक अवधारणा, सूत्रीकरण एवं कार्यान्वयन की जानकारी विकसित की जा रही है.
वर्ष 2018 में शुरू हुए ई-लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स से 150 से अधिक युवा/महिलाएं/सरकारी एवं गैर- सरकारी संस्थानों के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी इस कोर्स से जुड़ कर लाभान्वित हुए हैं. ई-लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स के लिए हर साल 50 छात्रों का रजिस्टर्ड किया जाता है. वहीं, वर्ष 2019 में टाटा स्टील के CSR प्रभाग टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो सत्र संचालित हुए. इसके लिए मासिक कक्षा सत्र का आयोजन सर्ड, रांची के अलावा ग्रीन कॉलेज, कोलेबिरा में भी संभव हो पाया.
इस कार्यक्रम में चैतन्य की डायरेक्टर कल्पना पंत, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई की प्रोफेसर समाप्ति गुहा, टाटा स्टील के प्रतिनिधि संदीप केशरवानी, JSLPS के COO विष्णु सी परिदा एवं कोर्स के सफल छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.