रांची. रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से सफल हुए चाईबासा निवासी अमन अग्रवाल और रांची की हर्षिता चमारिया को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी समाज की कई संस्थाओं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल युवा सभा, कवि सम्मेलन आयोजन समिति, मारवाड़ी युवा महिला मंच समर्पण शाखा के पदाधिकारियों ने सफल अभ्यर्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने की. उन्होंने कहा कि अमन अग्रवाल और हर्षिता चमारिया से युवाओं को सीख लेनी चाहिए. संचालन रांची मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने की. मौके पर नंदकिशोर पाटोदिया, पवन शर्मा, रमन वोडा, अशोक नारसरिया, अनिल कुमार अग्रवाल, मनोज चौधरी, विनोद कुमार जैन, सौरभ बजाज, आशीष अग्रवाल, पवन पोद्दार, संजय सर्राफ, श्याम सुंदर गोयल समेत अन्य मौजूद थे.
यूपीएससी के सफल अभ्यर्थी अमन और हर्षिता हुए सम्मानित
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से सफल हुए चाईबासा निवासी अमन अग्रवाल और रांची की हर्षिता चमारिया को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement