Jharkhand News: आजसू पार्टी ने गुरुवार को पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने रांची के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास को सामने रखकर झारखंड के बेहतरीन भविष्य का निर्माण चुनौती भरा है. लेकिन ,हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारियों और उसूलों पर कायम रहते हुए इन चुनौतियों को हर हाल में पीछे छोड़ना है.
जून महीने से सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगी जन पंचायतें
इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने इसी महीने यानी जून, 2023 से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायतें लगाने की घोषणा की. कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि जन पंचायत जनता के व्यापक हितों में असरदार हो. कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में उसूलों और यथार्थ के साथ चलना और समझना जरूरी है. साथ ही किसी नेता, कार्यकर्ता और दल का राज्य के प्रति कितना समर्पण है, इसका आकलन किया जाना चाहिए.
जनता के विश्वास से ही सत्ता की असली परीक्षा होती है
उन्होंने कहा कि सत्ता एक अवसर है. इस अवसर की असली परीक्षा तब होती है, जब जनता कहे कि यह मेरी सरकार है. जनता के यह बोलने पर ही आपकी छवि स्थापित होगी और राजनीति परवान चढ़ेगी. लेकिन, अफसोस झारखंड जिस हालात से गुजर रहा उसमें यह आवाज नहीं सुनी जा रही. दरअसल, जिस संगठन और नेता के सोच में कभी विकास, विचार, चिंतन और योग्यता नहीं हो, वो केवल संख्या के आधार पर राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं.
पार्टी सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि हमने एक मुकाम तय किया है. हमारी राजनीति का विषय बिल्कुल स्पष्ट है. हमें कर्तव्यबोध और संकल्प के साथ आगे बढ़ना है. यदि जेहन में कर्तव्यबोध नहीं होंगे, तो संगठन बनेंगे, लोग जुटेंगे, आंदोलन होंगे, लेकिन उनका बिखराव भी होगा. कहा कि झारखंड निर्माण के उद्देश्यों को भी पूरा करने में नाकाम होगा. बदली परिस्थितियों में हमें एक अच्छे और बेहतर झारखंड का निर्माण करना है. आजसू के कार्यकर्ताओं को अपने संघर्ष और एकजुटता को धार देना होगा. यही संघर्ष आने वाले साल 2024 में परिणाम देगा.
व्यवसायी बबन सिंह समेत कई लोग आजसू में हुए शामिल
इस मौके पर व्यवसायी बबन सिंह अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए. पार्टी सुप्रीमो ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर डॉ देवशरण भगत, डोमन सिंह मुंडा, संजय बसु मल्लिक, सुनील कुमार सिंह, अंचल किंग्गर, ज्ञान सिन्हा, सीमा सिंह, गौतम सिंह, कैशिक चांद, कामेश्वर प्रधान, सुहेल शाह, भरत महतो, दिनेश चौधरी, एम टी तिर्की, अजीत कुमार, रेखा वर्मा, लाडले खान, प्रभा मेहता, विजेता वर्मा, आशुतोष गोस्वामी,सज्जाद आलम, बंटी यादव, परवाज़ खान, कृष्णा सिंह, दया शंकर झा,अब्दुल जब्बार, ओम वर्मा, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह आदि मौजूद थे.
रांची के अनगड़ में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस
दूसरी ओर, आजसू पार्टी का स्थापना दिवस अनगड़ा में भी मनाया गया है. पार्टी की ओर से मनाये जा रहे संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड सरकार झारखंडी जनमानस और विचारधारा के साथ खिलवाड़ कर रही है. राज्य के विकास करने की चिंता कोई नहीं कर रहा है. सरकार के पास इसकी मंशा भी नहीं है. राज्य गठन का उद्देश्य अब भी अधूरा है. झारखंड एवं झारखंडियों का परिचय स्थापित और अमिट रहे, इसको लेकर आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है.
पूरे राज्य में मनाया जा रहा संकल्प दिवस
उन्होंने कहा कि आज बेहद अहम दिन है. आजसू के लिए यह महज एक तारीख नहीं, पार्टी आज पूरे राज्य में संकल्प दिवस मना रही है. कहा कि संकल्प-संघर्ष को धार देने का. संकल्प-झारखंड के विषयों, विचारों के साथ चलने का. संकल्प- सपने साकार करने का. संकल्प-अवाम के सुख-दुख में भागीदार बनने का. संकल्प-झारखंड आंदोलनकारियों के तप-त्याग, बलिदान को मान-सम्मान देने का. संकल्प-झारखंड के वर्तमान को संवारने के साथ भविष्य बेहतरीन बनाने का है.
Also Read: Jharkhand Weather News: कोल्हान में औसत से 90 प्रतिशत कम हुई बारिश, मानसून का है इंतजार
राज्य के लोगों की हालत काफी खराब
उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड के लोगों की हालात बहुत खराब है. सरकार आज के साथ साथ लोगों का कल भी खराब करने में जुटी है. स्कूलों को शिक्षक नहीं खिचड़ी से चलाया जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है. विचारों का रंग फीका पड़ रहा है. कहा कि राजनीति का मंथन करने का अब समय आ गया है. अच्छे राजनीतिक परिवेश समय की मांग है. संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी एवं पार्टी की अनुषंगी इकाई के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लिया. अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष वीणा कुमारी, संचालन विरेंद्र सिंह व जगन्नाथ महतो ने किया. मौके पर पारसनाथ उरांव, राजेन्द्र शाही, रामधन बेदिया, रौशन मुंडा, जलनाथ चौधरी, सज्जाद आलम, सरीता देवी, धर्मेन्द्र सिंह, राजकिशोर, प्रकाश लकड़ा, प्रकाश चौधरी, अर्जुन, अजीत, पारसनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे.