-
झारखंडी विचारधारा सरकार की नीतियों में भी दिखे : सुदेश
-
आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर ऑनलाइन संकल्प सभा
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि अलग झारखंड राज का सपना आज भी अधूरा है. झारखंडी विचारधारा केवल एक स्लोग्न बन कर ना रह जाये़ इसे धरातल पर उतारना होगा. श्री महतो सोमवार को पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित संकल्प सभा काे ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. इसी दिन नौजवानों ने झारखंड को नेतृत्व देने का संकल्प लिया था. श्री महतो ने कहा कि लाखों प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी हुई है. उन्हें रोज़गार मुहैया कराना राजनीति और राजनेताओं के लिए चुनौती का विषय है. सरकारी योजनाओं को बन्द या स्थगित कर रोजगार बढ़ाना असंभव है.
इसके लिए तुरंत व्यापक स्तर पर आधारभूत प्रोजेक्ट चालू करने की आवश्यकता है. ग्रामीण गृह उद्योग को बढ़ावा देना होगा. कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद भारतीय सैनिक और झारखंड के योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गयी़ मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, रामचंद्र सहिस, शिवपूजन मेहता, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, डोमन सिंह मुंडा, वायलेट कच्छप सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.
आंदोलकारियों को सम्मान नहीं मिल सका कार्यक्रम में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य निर्माण के इतने वर्षों बाद भी आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिल सका़ विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी कहा कि वर्तमान सरकार आंदोलनकारियों को भूल चुकी है. पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य में बेमेल की सरकार चल रही है़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आज के दिन झारखंड के शहीदों के सपने को पूरा करने का संकल्प लेने का दिन है.